Home » बॉलीवुड » Pre- wedding function : ‘कुंडली भाग्य’ फेम प्रीता की प्री वेडिंग सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल, गुलाबी रंग के सूट में लगी बेहद खूबसूरत

Pre- wedding function : ‘कुंडली भाग्य’ फेम प्रीता की प्री वेडिंग सेरेमनी का वीडियो हुआ वायरल, गुलाबी रंग के सूट में लगी बेहद खूबसूरत

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीवी की पॉपुलर स्टार श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगी. कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. टीवी की चहेती बहु की प्री वेडिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस 16 नवंबर को शादी कर रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है. जब उनके परिवार के सदस्य माथे पर टीका लगाते हैं तो वो काफी खुश नजर आती है और सभी से हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं.

प्री वेडिंग सेरीमनी के लिए श्रद्धा ने मल्टी कलर सलवार सूट पहना है जिसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है. श्रद्धा ने ईयररिंग्स और रिंग के साथ एक्सेसराइज करते हुए मिनमल मेकअप किया था.


श्रद्धा दिल्ली में करेंगी शादी
श्रद्धा अपनी शादी को लेकर काफी सतर्क है इसके लिए वो दिल्ली आई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह दिल्ली के नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा से शादी करेंगी. दुल्हे का नाम राहुल शर्मा है और नौसेना में काम करता है. ये एक पारिवारिक मित्र हैं जो सोशल मीडिया और शो बिज से दूर रहना पसंद करता है. दिलचस्प बात है कि ये एक अरेंज मैरिज हैं जो प्यार में बदल गई. श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली के अंदाज होटल में हो रही है. इस शादी में सिर्फ परिवार के दोस्त और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे.


श्रद्धा ने ‘इंडिया बेस्ट सिनीस्टार’ से की थी करियर की शुरुआत
श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 ‘इंडिया बेस्ट सिनीस्टार की खोज’ में बतौर कंटेस्टेंट में की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ‘मैं लक्ष्मी तेरे आगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीर्म गर्ल’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आई हैं. 2019 में उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बिलया 9 में अपने ब्रॉयफ्रेंड अलम मक्कर के साथ शामिल हुई थी. इसके कुछ दिन बाद एक्ट्रेस की राह अलग हो गई थीं. श्रद्धा अपनी बेस्टफ्रेंड अंकिता लोखंडे की शादी से पहले शादी करेंगी,. पवित्रा रिश्ता एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैने से बहुत जल्द शादी करने वाली हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook