Home » बॉलीवुड » Pornography Case: राज कुंद्रा के अंधेरी ऑफिस में मिली मिस्ट्री वॉल

Pornography Case: राज कुंद्रा के अंधेरी ऑफिस में मिली मिस्ट्री वॉल

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति के कई राजफाश करने में जुटी है। अब पुलिस को राज के अंधेरी वाले ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छिपाई गई अलमारी का पता चला है। इसके बाद शनिवार को नए सिरे से इस ऑफिस की तलाशी ली गई। क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और कई फाइलें मिली हैं जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारियां हैं।

वहीं, कुंद्रा के 4 कर्मचारी पोर्नोग्राफी केस में उनके खिलाफ सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं। अब कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी सेल को बताया है कि रैकेट किस तरह काम करता था।

इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को भी इसी ऑफिस में छापेमारी की थी, लेकिन तब छिपी हुई अलमारी नजर नहीं आई थी। पुलिस को वियान इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों से पूछताछ में इसका पता चला। अब तक हुई पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने भी इसके बारे में खुलासा नहीं किया था। हालांकि शनिवार को एक कर्मचारी ने यह राज उगला, तब अलमारी बाहर आ गई।

जांच अधिकारियों ने न्यूज चैनल को बताया है कि कुंद्रा 121 इरॉटिक वीडियो बेचने की फिराक में थे। इसके लिए उनकी एक बड़ी डील को लेकर बात चल रही थी। इस सौदे से करोड़ों रुपए की कमाई की बात सामने आई है। अभी यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ अफ्रीका में कुंद्रा के बैंक खाते की जांच की जा रही है। मामला पैसों से जुड़ा है, इसलिए अब ED भी राज के खिलाफ FEMA और PMLA के तहत केस दर्ज करने की तैयारी में है।

Also read- https://khabarsatta.com/mp-news/mp-weather-red-alert-red-alert-issued-in-these-24-districts-of-madhya-pradesh-heavy-rain-made-it-miserable/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook