मुंबई: फैंस को सिंगर नीति मोहन ने खुशखबरी दी है. सिंगर नीति मोहन ने बेटे को जन्म दिया है.इस खुशखबरी को सुनकर फूले नहीं समा रहे हैं। एक्टर निहार पांड्ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए ये गुड न्यूज दी है। निहार पांड्या ने नीति के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए नोट लिखा है।
उनकी पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं निहार पांड्या ने लिखा, ‘मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे बच्चे को वो सब सिखाने का मौका दे रही हैं जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया। वो हर दिन मेरी जिंदगी में प्यार फैला रही हैं। सबसे जरूरी नीति और बेबी दोनों स्वस्थ और ठीक है। आज मुंबई में इस खूबसूरत बारिश के मौसम में हमने अपने बेटे को होते हुए देखा।
हाथ जोड़ते हुए मोहन और पांड्या का परिवार डॉक्टर्स, अपने दोस्तों, परिवार और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करता है। जिन्होंने हमेशा प्यार और साथ दिया। तो वहीं नीति की बहन शक्ति मोहन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने नीति और निहार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बेटा हुआ है। फोटो में निहार नीति को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। नीति की दूसरी बहन मुक्ति ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके नीति के मां बनने पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।
बता दें, नीति मोहन ने इसी साल फरवरी में फैंस को ये गुड न्यूज दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। गायिका नीति मोहन और अभिनेता निहार पांड्या 15 फरवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी की सभी रस्में हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस में हुई थीं।
Also read- https://khabarsatta.com/blog/if-you-are-changing-phones-keep-these-things-in-mind/