Neha Kakkar और Sunny Kaushal की रोमांटिक VIDEO ने मचाया कोहराम

SHUBHAM SHARMA
3 Min Read

नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ सनी कौशल (Sunny Kaushal) का एक नया म्यूजिक वीडियो सामने आया है. ‘तारों के शहर’ शीर्षक वाले इस सॉन्ग को न्यूयॉर्क सिटी की कहानी पर बनाया गया है, लेकिन इसकी शूटिंग दिल्ली में हुई है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा और सनी को क्रिमिनल्स के रूप में दिखाया गया है. वीडियो में उनके बीच शानदार केमिस्ट्री दिख रही है. जो लोगों का दिल जीतने वाली है. साथ ही दोनों का लुक काफी स्टाइलिश है.

इस गाने में नजर आने वाले नेहा के नए अवतार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं इस गाने में आवाज की बात करें तो, ‘तारों के शहर’ गाने को नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने गाया है. गाने के बोल और संगीत जानी ने तैयार किए हैं और इस वीडियो को अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है. देखिए वीडियो…

म्यूजिक वीडियो में अपने डेब्यू को लेकर सनी ने कहा, ‘जब भूषण (कुमार) सर ने मुझे इस गाने के बारे में बताया, तब मैं काफी उत्साहित हुआ. जब पता चला कि इस गाने को जानी ने लिखा और संगीत दिया है और नेहा कक्कड़ और जुबिन ने इसे गाया है, तब यह मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट बना गया. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. मैं ‘तारों के शहर’ के साथ म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करके खुश हूं.’

वहीं नेहा का कहना है, ‘जानी ने इस रोमांटिक ट्रैक को शानदार ढंग से तैयार किया है. जुबिन और मैंने इसे गाया है. मैं यह जानने के लिए काफी उत्साहित हूं कि इस म्यूजिक वीडियो में मेरी और सनी के बीच की केमिस्ट्री को देखकर दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया रहती है. यह एक्शन से भरपूर म्यूजिक वीडियो है. इस गाने को लेकर भूषण सर का नजरिया बहुत स्पष्ट रहा है. पूरी टीम इस गाने को यादगार बनाने के लिए तैयार है.’

जुबिन ने कहा, ‘यह गाना कई कारणों से खास है. जानी अपने स्टाइल में अद्भुत हैं. नेहा कक्कड़ एक शानदार कलाकार हैं और भूषण जी की तरह कोई भी संगीत को नहीं समझता है. ‘तारों के शहर’ में एक बेहतरीन गाने वाली सभी बातें हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका खूब आनंद उठाएंगे.’

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.