Home » बॉलीवुड » मनीष पॉल होस्ट करेंगे इंडियाज़ बेस्ट डांसर- 2 #बेस्ट का नेक्स्ट अवतार

मनीष पॉल होस्ट करेंगे इंडियाज़ बेस्ट डांसर- 2 #बेस्ट का नेक्स्ट अवतार

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक पॉपुलर डांस रियलिटी शो के रूप में टेलीविजन पर इंडियाज़ बेस्ट डांसर की वापसी हो रही है, जहां इस शो के होस्ट के रूप में आकर्षक और दिलकश एक्टर मनीष पॉल के नाम की घोषणा की गई है। यह मल्टी टैलेंटेड एक्टर अपनी शानदार होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं और इसीलिए उनके फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें ‘स्टेज का सुल्तान’ की उपाधि दी है। जहां इस शो के पहले सीजन को जबर्दस्त सफलता मिली, वहीं इसमें कोई शक नहीं कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर का दूसरा सीजन पहले से ज्यादा भव्य होगा, जिसमें देशभर से कुछ बेमिसाल डांसिंग टैलेंट को सामने लाया जाएगा। डांसिंग के क्षेत्र में इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन और जाने-पहचाने नाम मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस जजों की कुर्सी संभालने के लिए वापसी कर रहे हैं।


इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 होस्ट करने को लेकर मनीष पॉल ने कहा, “एक होस्ट के रूप में इतने सारे टैलेंट से रूबरू होना और उनके सफर का हिस्सा बनना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर का पहला सीजन बेमिसाल था और अब मैं मनोरंजन से भरपूर एक और शानदार सीजन के लिए इस टीम में शामिल होने का और इंतजार नहीं कर सकता। मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है। यह मंच जिस तरह का टैलेंट आकर्षित करता है, वो बेमिसाल है। मुझे लगता है कि डांस अभिव्यक्ति की कला है, और खुद को अभिव्यक्त करने की बात हो, तो इसमें कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए। इस मंच पर आने वाले कंटेस्टेंट्स ना सिर्फ इस बात में यकीन रखते हैं, बल्कि इसके हर पल को जीते हैं। ऐसे में यह कहना लाज़मी होगा कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोज निकालेगा। अब मुझे इस शानदार सीजन का इंतजार है।”

डिजिटल ऑडिशंस में देश भर के डांस प्रेमियों से मिले जबर्दस्त रिस्पाॅन्स के बाद अब यह शो आगे बढ़ रहा है और ऐसे कंटेस्टेंट्स के साथ मनोरंजन का स्तर कई गुना बढ़ाने जा रहा है, जो पैशनेट और समर्पित हैं और खुद को हर दिन बेहतर बनाने का पक्का इरादा रखते हैं। दर्शकों को इसमें जबर्दस्त परफॉर्मेंस और प्रेरणादायक डांस का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook