कार्तिक ने शेयर की ‘फ्रेडी’ की Photo, सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी और शाहिद के साथ दिखेंगी ये एक्ट्रेस

Ranjana Pandey
3 Min Read

मुंबई।एक्टर कार्तिक आर्यन ने ‘फ्रेडी’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कार्तिक ने शूटिंग की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। कार्तिक ने लिखा कि फ्रेडी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरी जिंदगी में आई। शूटिंग शुरू। एकता कपूर और जय शेवाकरमानी प्रोड्यूसर तथा शंशाक घोष डायरेक्टर हैं। फिल्म ‘फ्रेडी’ साल 2022 तक फ्लोर पर आएगी। फ्रेडी एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है। 3 महीनों से इसके प्री- प्रोडक्शन पर काम शुरू था। कार्तिक की फिल्म ‘धमाका’ रिलीज के लिए तैयार है। इसका डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है। ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘फ्रेडी’ के अलावा कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ में काम कर रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव भी मेन रोल में हैं।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें


फिल्म इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुके हैं सनी

64 साल के सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुके हैं। एक्टर से नेता बने सनी काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं। उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। रिपोर्टों के मुताबिक सनी ने डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म के लिए उनसे हाथ मिलाया है। यह फिल्म एक साइकलॉजिकल थ्रिलर होगी। इसमें सनी के साउथ स्टार दलकिर सलमान और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सनी ने 1983 में आई फिल्म बेताब से करियर की शुरुआत की थी। इसमें अमृता सिंह ने भी डेब्यू किया था। सनी ने हाल ही में बेताब के 38 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेहद दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं।


अली अब्बास जफर की फिल्म में शाहिद-भूमि की जोड़ी!

डायरेक्टर अली अब्बास जफर थ्रिलर फिल्म के लिए शाहिद कपूर को सलेक्ट कर चुके हैं। जफर एक विदेशी फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म इसी साल फ्लोर पर जा सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश भी पूरी हो गई है। मेकर्स ने भूमि पेडनेकर को अप्रोच किया है। सूत्र ने पीपिंगमून नाम की वेबसाइट को बताया है कि भूमि से जफर ने बात कर ली है। वे शाहिद के अपोजिट भूमि को लेना चाहते हैं क्योंकि दोनों ने पहले कभी काम भी नहीं किया है। इस तरह बॉलीवुड को एक नई जोड़ी मिल जाएगी। भूमि इन दिनों डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म रक्षाबंधन और शाहिद डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके की वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों ही कलाकारों के पास कुछ और प्रोजेक्ट भी हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *