Home » बॉलीवुड » जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर “सत्यमेव जयते 2” की रिलीज़ डेट घोषित

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर “सत्यमेव जयते 2” की रिलीज़ डेट घोषित

By: Ranjana Pandey

On: Monday, September 27, 2021 4:05 PM

Google News
Follow Us

22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के थिएटरों पर काफी लंबे समय से लगा ताला खुलने वाला है, क्योंकि प्रशासन ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है और ऐसे में बीते रविवार को सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रहीं कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया।

एक के बाद बड़े ही धड़ल्ले से फिल्में थिएटरों में रिलीज़ होने वाली है। हम कह सकते हैं कि आने वाला समय सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही मनोरंजन से भरपूर होने वाला है क्योंकि बैक टू बैक कई अलग-अलग जॉनरा वाली फिल्में देखने को मिलने वाली है।


जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर “सत्यमेव जयते 2” की रिलीज़ डेट सामने आ चुकीं है, यह फिल्म इसी साल नवंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया पेज पर दी।

उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “26 नवंबर 2021 को सत्यमेव जयते 2 को आप लोगों द्वारा देखें जाने का इंतजार नहीं कर पा रहीं हूं।”


आपको बता दे कि जॉन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले है। वहीं दिव्या उनकी लेडीलव का किरदार निभाने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की ये फिल्म 26 नवंबर को थिएटरों में रिलीज़ की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment