बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड में बीते दिनों कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए।
वहीं अब इस कड़ी में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का भी नाम जुड़ गया है। इसकी जानकारी सुजैन खान ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।
सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्पोर्ट्स आउटफिट में हैं और बेहद फिट नज़र आ रही हैं।
बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- ‘2 साल तक कोरोनावायरस को चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में आखिरकार ओमिक्रोन वेरिएंट मेरे इम्यून सिस्टम में घुस गया।
मैं कल रात कोविड पॉजिटिव हो गई हूँ। प्लीज सुरक्षित रहें और पूरी तरह से अपना ख्याल रखें। ये बहुत संक्रामक है।’
सुजैन खान के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ -साथ फिल्म अभिनेत्री बिपासा बासु, टाइगर श्रॉफ, डब्बू रत्नानी समेत कई सेलेब्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हे अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
बता दे, बीते दिनों बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आये थे, जिनमें अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, महेश बाबू आदि शामिल हैं।