Home » बॉलीवुड » HOTSTAR ने ‘अतरंगी रे’ को 200 करोड़ में ख़रीदा, जानिए वजह

HOTSTAR ने ‘अतरंगी रे’ को 200 करोड़ में ख़रीदा, जानिए वजह

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

धीरे-धीरे OTT प्लेटफार्म लोगों को लुभा ही रहा है साथ में फ़िल्म प्रोड्यूसर को भी काफ़ी पसंद आ रहा है । जानकारी के मुताबिक़ अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ को हॉटस्टार ने लगभग 200 करोड़ रुपए देकर खरीद लिया है ।

इस हिसाब से ये फिल्म बिना रिलीज हुए 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है । इस फिल्म की लागत करीब 120 करोड़ बताई जा रही है । कोरोनाकाल के बाद देशभर के सभी थिएटर खोलने की छुट दे दी गई हैं।


थिएटर के खुलने के साथ ही अक्षय कुमार ने बीते माह अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज कराई । इस फिल्म ने रिलीज के बाद सबको चौंकाते हुए बम्पर कमाई की जो अभी भी जारी है । इस फिल्म ने अब तक लगभग 200 करोड़ की कमाई कर लिया है । अक्षय बॉक्सऑफिस के खिलाड़ी तो हैं ही और अब वो ओटीटी के भी खिलाड़ी बन गए है । उनकी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मोती रकम देकर खरीदा है ।


इस डील से ये साफ नजर आ रहा है कि थिएटर खुलने के बाद ओटीटी फिल्म प्रोड्यूसर्स को लुभा रहा है । वो प्रोड्यूसर में ये विश्वास पैदा करना चाहते हैं कि थिएटर के अलावा भी वो अपनी फिल्मों से मोटी कमाई कर सकते हैं । इसीलिए ये डील बहुत आश्चर्यजनक और महत्वपूर्ण बताई जा रही है । अक्षय कुमार की ये फिल्म रिलीज से पहले ही सुपरहिट साबित हो गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook