Janhvi Kapoor Latest Photoshoot White Sport Bra: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आजकल अपनी किलर तस्वीरों (Killer Photos) से फैन को लगातार ही घायल करती आई है इसी अंदाज में उन्होंने एक फोटोशूट (Photoshoot) कराया है, आप भी देखें जाह्नवी की ये शानदार तस्वीरें..
Janhvi Kapoor ने ऑल व्हाइट लुक (All White Look) में अपनी तस्वीरें (Photos) साझा की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा (White Sports Bra) को शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. साथ ही उन्होंने व्हाइट डेनिम जैकेट (White Denim Jacket) भी पहनी है.
Janhvi Kapoor अपनी जैकेट (White Denim Jacket) को काफी ट्रेंडी तरीके से स्टाइल किया है
Janhvi Kapoor पहले उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर (Janhvi Kapoor Black And White Photos) साझा की थी, जिसे देखने के बाद फैंस को लगा था कि शायद ये एक टॉपलेस फोटो (Janhvi Kapoor Topless Photos) है. बाद में उन्होंने दूसरी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद पता चला कि वो टॉपलेस नहीं बल्कि बैकलेस (Janhvi Kapoor Backless Photos) तस्वीर थी.
Janhvi Kapoor सोशल मीडिया (Social Media) पर खासा एक्टिव रहती हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का अंदाज लोगों को खूब पसंद आता रहा है और सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके पोस्ट को फैंस खूब पसंद करते हैं
Janhvi Kapoor के वर्कफ्रंट (Work Front) की तो वे आखिरी बार फिल्म ‘रूही’ (Ruhi) में नजर आईं. आने वाले दिनों में जाह्नवी ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) और ‘दोस्ताना 2’ (Dostaana 2) में काम करती नजर आने वाली हैं.