Home » बॉलीवुड » Happy Birthday Kriti Sanon: आज 31 साल की हुईं बॉलीवुड की बबली गर्ल हैं ‘कृति सैनन’, इन 5 फिल्मों से एक्ट्रेस ने मारी बाजी

Happy Birthday Kriti Sanon: आज 31 साल की हुईं बॉलीवुड की बबली गर्ल हैं ‘कृति सैनन’, इन 5 फिल्मों से एक्ट्रेस ने मारी बाजी

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुंबई| बॉलीवुड की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा कृति सेनन ने हीरोपंती फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है. कृति ने अपने अब तक के करियर में कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर लिया है, फिल्मी परिवार से संबंध न रखने के बाद भी आज कृति सेनन हिंदी सिनेमा का एक चमकता सितारा हैं.


आपको बता दें कि कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई को 1990 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में रहने वाली कृति सेनन ने नोएडा के एक कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी. कृति सेनन पहली बार पर्दे पर सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री की और फिर पलटकर नहीं देखा. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की पांच बेहतरीन फिल्मों को-


राब्ता
राब्ता फिल्म में कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं. फिल्म में कृति के दो रूप देखने को मिले थे. दरअसल ये फिल्म पूर्वजनम पर आधारित थी. ऐसे में दो जन्मों की कहानी के साथ एक्ट्रेस भी दो रोल में दिखाई दी थीं. फिल्म को भले खास सफलता ना मिली हो लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म में काफी पसंद किया गया था.


बरेली की बर्फी
18 अगस्त 2017 में रिलीज हुई बरेली की बर्फी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. फिल्म में कृति बिट्टी मिश्रा के रोल में दिखाई दी थीं. यूपी के बरेली वाली लड़की के रोल में कृति पूरी तरह से ढली नजर आई थीं. इस फिल्म में कृति के साथ आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव नजर आए थे.


लुका छुपी
2019 में रिलीज हुआ लुका छुपी में भी फैंस को कृति एक नए अवतार में दिखाई दी थीं. लुका छुपी (Luka Chuppi)’ की कहानी मथुरा के गुड्डू (कार्तिक आर्यन) की थी, जिसको रश्मि (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है. गुड्डू से रश्मि शादी से पहले रिश्ते को आजमाने के लिए लिव-इन की बात करती हैं तो दोनों की जिंदगी में ट्विस्ट आ जाता है. फिल्म कॉमेडी से भरी थी. जिसने पर्दे पर भी कमाल किया था.


पानीपत
2019 में ही कृति की फिल्म पानीपत रिलीज हुई थी. मल्टी स्टारर इस फिल्म में कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) ‘पार्वती बाई’ के दमदार रोल में दिखाई दी थीं. फिल्म में कृति की एक्टिंग ने फैंस को दीवाना कर दिया था. फिल्म में कृति घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी और युद्ध तक करती नजर आई थीं.


मिमी
अब कृति 30 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म मिमी में दिखाई देने वाली हैं. कृति इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं.कृति इस फिल्म में एक सरोगेट मदर(किराये पर कोख देने वाली औरत) की भूमिका में नज़र आएँगी. कृति इस फिल्म में काफी चैलेंजिंग रोल में नजर आ रही हैं.

Also read- https://khabarsatta.com/bollywood/pornography-case-money-from-porn-film-deposited-in-joint-account-of-raj-and-shilpa-shetty/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook