घर में चरस और एमडी बरामद होने पर गिरफ्तार हुए टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित को मुंबई की एक कोर्ट ने ज़मानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें ₹50,000 के मुचलके और इस शर्त पर ज़मानत दी कि वह कोर्ट की अनुमति बिना शहर छोड़कर नहीं जाएंगे व चार्जशीट फाइल होने तक हफ्ते में 3 बार एनसीबी के सामने पेश होंगे।
गौरव दीक्षित: घर में चरस मिलने के बाद गिरफ्तार किए गए टीवी ऐक्टर को मिली ज़मानत
Published on: