Siddharth Malhotra की फिल्म ‘Yoddha’ में Disha Patani और Rashi Khanna की एंट्री की खबर के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ (Yoddha) इन दिनों चर्चा में है।
फिल्म में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में नजर आएंगे,वहीं अब इस फिल्म में अभिनेत्री दिशा पाटनी और राशि खन्ना की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने इन दोनों अभिनेत्रियों के नाम पर मुहर लगाते हुए इसकी घोषणा कर दी है।
शनिवार को इसकी जानकारी फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा कि ‘योद्धा’ की दो शानदार फीमेल लीड्स दिशा और राशि को लेकर उत्साहित हूं।
तैयार हो जाइए, हम आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 11 नवंबर 2022 को आ रहे हैं।
फिल्म ‘योद्धा’ की घोषणा मेकर्स ने हाल ही में की थी। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया था, जिसमें सिद्धार्थ प्लेन के अंदर अंधेरे में हथियार थामे हुए नजर आये थे। फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित होगी।
फिल्म में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका में होंगे और फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आएंगे। फिल्म में दिशा और राशि का क्या रोल होगा, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। फिल्म योद्धा का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं।
बतौर निर्देशक सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। इस फिल्म को करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ और शशांक खेतान के ‘मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स’ के तहत निर्मित किया जा रहा है। यह पहली एरियल एक्शन फिल्म है। योद्धा अगले साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।