Home » बॉलीवुड » करीना कपूर के खिलाफ जबलपुर में शिकायत, यह है मामला

करीना कपूर के खिलाफ जबलपुर में शिकायत, यह है मामला

By: Ranjana Pandey

On: Tuesday, July 20, 2021 2:21 PM

Google News
Follow Us

फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान के ने अपने प्रेग्नेंट होने पर एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक दिया है “प्रेगनेंसी बाइबिल”। उनकी इस किताब के शीर्षक का सर्व ईसाई महासभा ने विरोध किया है। जबलपुर में ईसाई महासभा ने करीना कपूर के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।


ईसाई महासभा के सदस्यों ने ओमती थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने द्वारा लिखी गई किताब में बाइबिल शब्द का उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिससे कि पूरे देश का ईसाई समुदाय आहत हुआ है। ईसाई महासभा ने मांग की है कि करीना कपूर की किताब से “बाइबिल” शब्द हटाया जाए।


फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे सर्व ईसाई महासभा के लोगों से ओमती थाना पुलिस ने आवेदन ले लिया है। पुलिस ने आवेदन की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान ने गर्भावस्था के ऊपर एक किताब लिखी है। जिसके शीर्षक का अब ईसाई समाज ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

Also read- https://khabarsatta.com/cricket/shreyas-iyer-out-of-royal-london-one-day-cup/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment