मुंबई।बिग बॉस के डिजिटल वर्जन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही आए दिन घर के सदस्यों के बीच लड़ाई, तनाव और ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो को जब ओटीटी पर प्रसारित करने का ऐलान किया गया था तभी अनुमान था कि यह काफी बोल्ड होने वाला है।
करण जौहर एक प्रोमो में कहते हुए पाए गए थे कि अगर यह टीवी पर आया तो बैन हो सकता है। अब ऐसा ही कुछ शो में देखने को मिला जब नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को सभी के सामने किस कर दिया।
शो के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम प्रतीक सहजपाल की और दूसरी टीम राकेश बापट की। दिए गए टास्क में हर टीम से कंटंस्टेंट को स्टैच्यू बनकर खड़े होना था और दूसरी टीम के सदस्य को उनका ध्यान भटकाना था। पहले टास्क में प्रतीक सहजपाल की टीम राकेश बापट की टीम पर भारी पड़ती नजर आती है। इसी दौरान अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित स्टैच्यू बनकर खड़ी होती हैं। गायिका नेहा भसीन उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करती हैं और वह रिद्धिमा भसीन को किस कर लेती हैं।
नेहा भसीन पहले रिद्धिमा को किस करती हैं। फिर वह उर्फी को बुलाकर दिखाती हैं और रिद्धिमा को फिर से किस करती हैं। वह पूछती हैं कि ‘अच्छी लगी? अच्छी लगी, वैसे गुड किस ना?’