बॉलीवुड किंग खान को इनदिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शाहरुख़ खान को उनके बेटे आर्यन खान पर चल रहे केस की वजह बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में SRK को देश की सबसे बड़ी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी BYJU’s की तरह से एक और बड़ा झटका लगा है.
बताया जा रहा है कि BYJU’s के ब्रांड ऐंबेसडर शाहरुख़ खान को अब उनके बेटे के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद बायजुस ने अपने सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. मिली रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम बुकिंग होने के बावजूद BYJU’s ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है