नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से सभी अपनी अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतने में जुटे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) भी हाल ही में अमेरिका से लौटकर भारत आ चुके हैं. लेकिन भारत आने के बाद अनुपम ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है. सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि इस नाजुक मौके को समझते हुए अनुपम ने प्रिकॉशन लेते हुए अपनी मां से न मिलने का फैसला लिया है.
हालांकि अनुपम के अपनी मां से न मिलने की फैसले की जहां भी लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं उनकी मां उनसे काफी नाराज हैं. अनुपम ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने भाई और मां से बात कर रहे हैं. अनुपम ने ये वीडियो ट्वीट करके इस बात को कैप्शन में लिखकर बताया है. देखिए यह वीडियो…
अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सावधानी बरतते हुए मैंने ये फैसला लिया कि मां के पास नहीं जाऊंगा. मैंने जब उनसे वीडियो कॉल किया तो शुरू में वह गुस्सा हुईं, लेकिन फिर जल्दी वह समझ गईं कि इस दूरी की क्या वजह है. मां और बेटे की इस दूरी में हम दोनों को ही बुरा लग रहा है पर क्या करें. आजकल के माहौल में ये जरूरी है.’
आपको बता दें कि अनुपम खेर इन दिनों टीवी सीरीज न्यू एम्सटर्डम की शूटिंग के लिए काफी समय से न्यूयॉर्क में रह रहे थे. इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई है और फिर वह भारत लौट आए. लौटते ही अनुपम ने कहा था, ‘मैं बस अभी आया हूं और एयरपोर्ट पर टेस्ट भी कराया जहां मुझे क्लीन चिट दी गई, लेकिन मैं घर पर रहकर सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा.’