इंडस्ट्री से दुखद ख़बर आने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है, पिछले कुछ दिनों से लगातार इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से अनहोनी की खबरें आ रही हैं। फैंस एक गम से उभरने की कोशिश करते ही हैं कि दूसरा गम सामने आ जाता है। अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला के जाने की खबर पर यकीन हो भी नहीं पाया था कि इसी बीच एक और अभिनेता के दुनिया छोड़ कर जाने की खबरें सामने आ गयी हैं। दरअसल अभिनेता और मॉडल रहे जगनूर अनेजा ने अब इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि जगनूर अनेजा मिस्र में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे थे उसी दौरान उनसे उनकी सांसो की डोरी छूट गई।
बता दें MTV लव स्कूल में नज़र आ चुके जगनूर अनेजा एक प्रसिद्द ग्रूमिंग एक्सपर्ट और एक मॉडल थे। अभी हाल ही में वे वैकेशन मनाने के लिए मिस्र की यात्रा पर गए हुए थे। जगनूर अनेजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, इस वैकेशन की तस्वीरें भी वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से शेयर कर रहे थे। मगर इसी बीच आई उनकी इस दुखद खबर ने फैन्स को हैरानी में डाल दिया है। बता दें बेहद कम उम्र में कार्डियो अरेस्ट की वजह से जगनूर अनेजा की सांसो की डोरी छूट गयी।
बता दें अभी दो दिन पहले ही जगनूर अनेजा इजिप्ट में थे और वहां से अपना एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। इस वीडियो में जगनूर अनेजा पिरामिड के सामने मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मस्ती भरे वीडियो को शेयर करते हुए जगनूर कैप्शन में लिखते हैं कि ‘एक सपना सच हुआ जब मैंने गीजा के महान पिरामिडों को देखा। मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई।’ इस वीडियो को देख कर कौन कह सकता था कि कल तक हंसते खेलने वाले यह व्यक्ति अगले ही पल हमारे बीच नहीं रहेगा। जगनूर के तमाम दोस्त और उनके चाहने वाले अभी तक सकते में है।
गौरतलब है कि MTV के रियलिटी शो लव स्कूल में बतौर कंटेस्टेंट जगनूर दिखाई दिए थे। अभिनेता यहां पर अपनी एक्स गिरलफ्रेंड के साथ रिश्ते सुधारने के लिए शो का हिस्सा बने थे। बता दें जगनूर शो के पहले और दूसरे दोनों ही सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आये थे। इसी शो के ज़रिए उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी। बता दें कि 2 सितम्बर को सिद्धार्थ ने भी इसी बीमारी की वजह से दुनिया को अलविदा कहा था।