डेस्क।करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म साल 2008 में आई फिल्म ‘दोस्ताना का सीक्वल होगी। दोस्ताना फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आईं थी। यह फिल्म हिट रही थी।
इस वजह से इसका सीक्वल भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया थाष बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार कार्तिक आर्यन की जगह दोस्ताना फिल्म में काम करेंगे। उन्होंने इसकी शूटिंग के लिए 2022 की डेट दी है।
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर करने के बाद बताया था कि कार्तिक के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें फिल्म से बाहर किया गया है। इसके बाद खबरें यह भी आई थी कि लॉकडाउन के पहले कार्तिक ने यह फिल्म साइन की थी। उस समय उनकी फीस काफी कम थी।
लॉकडाउन के दौरान उनकी फिल्में हिट हुईं और लॉकडाउन खत्म होते-होते उनकी ब्रांड बेल्यू बढ़ गई। लॉकडाउन के बाद कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर ज्यादा फीस की मांग की पर करण जौहर ने ऐसा करने से मना कर दिया और फिर कार्तिक को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। इस फिल्म की शूटिंग पर पहले ही काफी पैसे खर्च हो चुके हैं। No