नई दिल्लीl वेब सीरीज ‘तांडव’ और ‘मिर्जापुर 2’ के लेकर हुए विवाद के बाद अब अमेजन ने ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज को टाल दिया हैl इस वेब सीरीज में मनोज वाजपेई की अहम भूमिका हैl अमेजनप्राइम वीडियो ने ‘मिर्जापुर 2’ और ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी बड़ी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ की रिलीज को टाल दिया हैl यह पहले 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थीl
‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज किया गया थाl इस बारे में बताते हुए प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘यह सही बात हैl ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ को अब टाल दिया गया हैl मनोज बाजपेई और निर्देशक राज और डीके इससे निराश हैl अमेजन की छवि ‘मिर्जापुर 2’ और ‘तांडव’ के चलते खराब हो रही थीl इनपर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा थाl अमेजन को अब लगता है कि यह माहौल ‘द फैमिली मैन टू’ जैसी वेब रिलीज करने का नहीं हैl’
सूत्र ने यह भी कहा है,’आपको भी पता है, मुझे भी पता है लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया कैसी होगीl यह कोई नहीं जानताl इसके बजाय अमेजन सही समय का इंतजार करेगाl ताकि वह द फॅमिली मैन 2′ को रिलीज कर सकेl’ सूत्रों ने यह भी बताया, ‘निर्देशक राज और डीके का वेब सीरीज को आगे धकेलने से कोई लेना-देना नहीं हैl राज और डीके ने वेब सीरीज डिलीवर कर दी हैl उनका इसपर कोई निर्णय नहीं हैl वह चाहते है कि जब चाहे तब दिखाई जाएl’
कुछ दिनों पहले सर्वोच्च न्यायालय ने भी ‘तांडव’ और ‘मिर्जापुर 2’ के निर्माताओं को राहत देने से मना कर दिया हैl मिर्जापुर टू और तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। तांडव वेब सीरीज में सैफ अली खान और जीशान अयूब की अहम भूमिका थींl वहीं इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया थाl