साल 2021 की शुरुआत से ही मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों के द्वारा नए घर खरीदने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। टीवी इंडस्ट्री में निया शर्मा से लेकर अर्जुन बिजलानी तक और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहिद कपूर से लेकर सनी लियोनी तक, सभी ने मुंबई के पॉश एरिया में शानदार घर खरीदे हैं। अब इस लिस्ट में बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम भी जुड़ गया है।
जी हां, साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति सेनन जल्द ही अपने नए घर में एंट्री करने वाली हैं। हाल ही में, ‘लाइव मिस दीवा 2021’ शो में बतौर जज पहुंचीं कृति सेनन ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ संग खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने नए घर के बारे में खुलकर बात की।
इस इंटरव्यू में जब कृति सेनन से उनके नए घर के बारे में सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने उत्साहित होकर कहा, “उम्मीद है कि, मैं जल्द ही अपने नए घर में प्रवेश कर सकती हूं। अभी काम चल रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मैं दीवाली से ठीक पहले वहां शिफ्ट हो जाऊंगी।”
इसके अलावा, कृति सेनन ने ये भी बताया कि, त्योहारी सीजन उनके लिए काफी खास समय होता है। एक्ट्रेस ने कहा कि, दीवाली हमेशा से उनके लिए विकास की ओर आगे बढ़ने का त्योहार रहा है और इस साल ये त्योहार और भी खास होने वाला है, क्योंकि वो अपने नए घर में शिफ्ट करने की उम्मीद कर रही हैं।