दूसरी लहर के बाद कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के नए मामले फिर से सामने आने लगे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी फिर से इसका असर देखने को मिल रहा है। हाल ही में ब्रीद और काय पो छे जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अमित साध कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है, जिसके बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
अमित साध ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कई सावधानियां बरतने के बाद भी, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण हल्के हैं। सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा।
मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा। कृपया अपना और दूसरों का भी ख्याल रखिए, आप सभी को ढ़ेर सारा प्यार’। इस पोस्ट के बाद फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें, अमित साध से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और एक्टर कमल हासन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।