Home » टेक्नोलॉजी » फोन बदल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

फोन बदल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क :- अगर आप भी अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने या बदलने जा रहे हैं तो आपको निश्चित ही इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं, फोन बदलते समय की गई आपकी एक लापरवाही आपको किसी भी तरह के साइबर अटैक का शिकार बना सकती है, इसलिए इस खबर से जान लीजिए कि आपको फोन बदलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


Banking और Gmail अकाउंट को हटा लें

फोन में जितने भी बैंकिंग के एप है उनको डिलीट कर दें, उनमें अगर ऑटोमेटिक पासवर्ड सेव है तो उसे लैपटॉप में बदल लें, इसके अलावा अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर दें और उसका पासवर्ड रिसेट कर दें, उसके बाद ही अपना फोन किसी को दें |


सारे ब्राउजर से पासवर्ड जरूर हटाएं

अपना फोन देने के पहले आप अपने फोन से सेव पासवर्ड हटा लें, इससे आप सिक्योर हो सकते हैं, इसके लिए आपको ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के विकल्प को चुनना होगा उसके बाद उसे डिलीट करना होगा |


ऐसे भी कर सकते हैं डिलीट

Encrypt Device storage – ये तरीका सुनिश्चित करता है कि जब पहले फोन रिसेट करते है तो ये सारे डाटा को एक अलग ही फॉर्मेट मे चेंज कर देता है और android फोन को रिसेट करने के बाद का डाटा किसी काम का नहीं रहे, इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग मे जाएं, अब इसके बाद आप security के option पर क्लिक करें, वहां जाकर आप encrypt phone पर क्लिक करें. जब ये पूरा हो जाये तो आप अपने फोन को रिसेट भी कर सकते हैं. आपका सारा डाटा सुरक्षित डिलीट हो जाएगा |


डाटा बैकअप भी कर लें

स्मार्टफोन सेल करने या चेंज करने से पहले आपको अपने जरूरी डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए, इससे आपका डाटा कभी लीक नहीं होगा. वहीं, बैकअप बनाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा, ऐसा करने से आपकी हर एक तस्वीर, दस्तावेज और वीडियो गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगी |

तो ये वो आसान तरीके है जिनसे आप अपना फोन बदलने के बाद साइबर अटेक से बच सकते हैं |

Also read- https://khabarsatta.com/uttar-pradesh/up-board-12th-exam-also-canceled-yogi-government-announced/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook