घर में चाहते है पैसों की बारिश तो मुख्य द्वार के सामने रखें लाफिंग बुद्धा

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।हर कोई अपने घर परिवार और जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहता हैं घर में सुख शांति का माहौल और धन का संचार बना रहे इसके लिए सजावट में आप ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो सकारात्मकता लेकर आएं।

आज हम आपको लाफिंग बुद्धा से घर में आने वाली समृद्धि के बारे में बता रहे हैं लाफिंग बुद्धा को घर की सही दिशा में रखने से धन लाभ होता हैं और सुख शांति बनी रहती हैं तो आइए जानते हैं लाफिंग बुद्धा के बारे में।आपको बता दें कि अगर आपके घर में हमेशा उदासी छाई रहती हैं आर्थिक बोझ के तले आप दबे हुए हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी स्थिति में आपको लाफिंग बुद्धा घर में लाना चाहिए यह शुभ माना जाता हैं।

घर परिवार में सुख शांति और धन के संचार के लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना जरूरी माना गया हैं लाफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा खुशहाली का प्रतीक होता हैं वहीं उसका मोटा पेट संपन्नता को दर्शाता हैं।


घर में, आफिस में या फिर व्यापार स्थल में लाफिंग बुद्धा रखना अच्छा माना जाता हैं मगर ध्यान रहें ये हमेशा मुख्य द्वार के सामने होना चाहिए। इसे रखते समय ध्यान दें कि यह जमीन से ढाई फीट ऊपर और मेन गेट के सामने हो। इसे मुख्य द्वार के सामने रखने से घर में सकारात्मकता का संचार होता हैं।लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी बेडरूम, किचन, खाने की जगह और अन्य जगहों पर न रखें इससे आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।

Also read- https://khabarsatta.com/bollywood/birthday-special-ranveer-singh-is-the-power-house-of-bollywood-you-do-not-know-these-things-about-him/

Leave a Comment