Holi के दिन Colour से बचने के लिए लोगों के अतरंगी जुगाड़, हंसी नहीं रोक पाओगे
होली में अब कुछ दिन ही रह गए हैं, सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसी ने पड़ोसियों को रंग में रंगने की तैयारी, तो किसी ने Friends के लिए खाने-पीने का पूरा इंतज़ाम अभी से ही कर लिया है. ठीक इसी तरह कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रंगों से बचने के लिए होली से 10 पहले से ही तैयारी में जुट जाते हैं.
दरअसल, होली के रंगों को लेकर कुछ लोगों के अंदर इस क़दर का डर होता है कि वो इससे बचने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. होली के दिन इनका एक ही मोटो होता है चाहे कुछ भी हो जाए बस रंग नहीं लगने देना है. रंगों से बचने के लिए इन लोगों की तैयारी अलग ही लेवल की होती है. आप भी इन्हें सैल्यूट करने से नहीं चूकेंगे.
तो चलिए आज हम आपको रंगों से बचने के लिए लोगों के कुछ ऐसे ही देशी जुगाड़ से रूबरू कराने जा रहे हैं-
1- कुछ लोग होली से 1 महीने पहले से ही दाढ़ी नहीं कटाते, ताकि होली के दिन ज़्यादा रंग न लगे.
2- कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो रंगों से बचने के लिए झूठ बोल देते हैं कि यार दादा जी की डेथ हो गयी है
3- होली के रंगों से घर ख़राब न हो इसलिए कुछ लोग 10 दिन पहले से ही दीवारों पर पॉलिथीन चिपका देते हैं.
4- होली के दिन सुबह से ही चेहरे पर वैसलीन लगा लेना, ताकि रंग कोई रंग लगाए भी तो टिके नहीं.
5- होली के रंगों से बाल ख़राब न हों इसलिए रात को ही सिर में सरसों का तेल लगा लेना.
6- नए कपड़े ख़राब न हो, इसलिए होली से एक दिन पहले से ही पुराने कपड़ों की तलाश शुरू हो जाती है.
7- होली के दिन दोस्तों को इतनी भांग पिला देना कि वो रंग लगाने के लिए खड़े ही ना हो पाएं.
8- होली नहीं खेलने वाले दोस्तों के साथ सुबह ही किसी पहाड़ी इलाके में पिकनिक मानाने निकल पड़ना.
9- एक बार तो मैंने सुबह ही इतनी भांग पी ली थी कि दोस्तों के आने से पहले ही टल्ली होकर सो गया
10- एक बार तो मैंने अपने पड़ोसी को सुबह ही ताला-चाबी दे दिया फिर उसने बाहर से दरवाज़ा लॉक कर दिया
सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनायें.