Saturday, April 20, 2024
Homeअजब गजबकई विवादों के बावजूद 2017 इन ऐतिहासिक बदलावों की वजह से रहा...

कई विवादों के बावजूद 2017 इन ऐतिहासिक बदलावों की वजह से रहा बेहद ख़ास

2017 ख़त्म होने में अब कुछ ही वक़्त बाकी है. ये साल राजनीति, क्रिकेट और मंनोरंजन जगत समेत कई मामलों में बेहद ख़ास रहा. अगर एक शब्द में कहा जाए, तो ये वर्ष बेहद ‘यादगार’ रहा. 2017 में कुछ ऐसे बड़े-बड़े काम हुए, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज किए जाएंगे. सच में हम भूल कर भी नहीं भूल पाएंगे 2017 की ये ख़ास और बड़ी बातें.

आइए जानते हैं कि आखिर किन कारणों से ये 2017 बीते कई सालों में से बेहद ख़ास रहा!

1. इस साल इंडिया की क्रिकेट टीम कोई भी सीरीज़ नहीं हारी.

2. 17 साल बाद मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतकर देश का नाम रौशन किया.

3. 15 फरवरी को ईसरो ने एक बार में एक साथ 104 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजकर रूस और अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

4. बाहुबली-2 इस साल की सबसे चर्चित फ़िल्म रही, साथ ही बाहुबली 1500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फ़िल्म भी है.

5. आज़ादी के बाद इन डायरेक्‍ट टैक्‍स से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा रिफ़ॉर्म यानी GST भी इसी साल लागू हुआ.

6. 2008 से चले आ रहे आरुषी-हेमराज हत्याकांड में हाई कोर्ट ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया.

7. इंडियन नेवी के इतिहास में पहली बार किसी महिला पायलट को शामिल किया गया. बरेली की शुभांगी स्वरूप को परमानेंट कमिशन के ज़रिये नेवी का हिस्सा बनाया गया.

8. 13 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेल गया वनडे मैच इतिहास बना गया. इसी मैच में रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक लगाए और ऐसा करने वाले पहले इकलौते खिलाड़ी बन गए.

9. राम रहीम को दो साध्वियों के साथ रेप करने के आरोप में 20 साल की सज़ा सुनाई गई.

10. कोच्चि मैट्रो में 23 ट्रांसजेंडर्स को नौकरी दी गई. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ट्रांसजेंडर्स को नौकरी पर रखने वाली पहली सरकारी एजेंसी है. 

Source : GazabPost
SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News