चोर उचक्के जब भी आपका एटीएम या स्मार्टफोन चुराते हैं तो आपका पासवर्ड जानने के लिए कई जाने माने तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. उनकी दुनिया में इस तरीके का इस्तेमाल आम बात है. इसलिए आपका पासवर्ड क्या है, वो आपके बारे में जानकारी सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है. नहीं तो, आपके बारे में जानकारी किसी गलत हाथों में भी पड़ सकती है. नेकेड सिक्योरिटी नाम की एक कंपनी ने अपने सर्वे में पाया कि ‘1234’, ‘0000’, ‘2580’, ‘0852’ जैसे पासवर्ड लोग काफी पसंद करते हैं और इन्हे इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है. एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 10 पासवर्ड ऐसे हैं जो एटीएम आईफोन इस्तेमाल करने वाले 15 फीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं. तो अगर आपका एटीएम या आईफोन किसी चोर के हाथ लग गया तो चुने हुए पासवर्ड्स में से किसी एक का इस्तेमाल चोर सबसे पहले करेगा. और यदि आपका पासवर्ड इनमें से एक है तो हो सकता है कि आपके आईफोन का डेटा आपके हाथ से निकल जाए. कई लोग अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह की तारीख को अपना पासवर्ड बनाते हैं. तो अगर आप उन्हें जानते हैं तो उनका पासवर्ड जानना बहुत मुश्किल नहीं है.और अब तो ध्यान से फ़ोन की स्क्रीन को देखने पर उँगलियों के निशान को देखकर पासवर्ड का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.आईफोन पर आप पासवर्ड डालने की छह बार कोशिश कर सकते हैं, जिसके बाद एक बार सावधानी का मैसेज आएगा. उसके बाद भी आपके पास कुछ चांस बचे होते हैं. अगर आपका आईफोन किसी गलत आदमी के हाथ में है तो इसके बाद वो उसे ज़बरदस्ती पूरी तरह से रीसेट करके कंट्रोल करने की कोशिश कर सकता है. सबसे बढ़िया रहेगा अगर आप चार डिजिट के कोड को पासवर्ड नहीं रख कर, कोई अल्फा न्यूमेरिक पासवर्ड रखें यानि ऐसा पासवर्ड जिसमे शब्द और संख्या दोनों हों. किसी भी स्मार्टफोन में ऐसा करना बहुत आसान है.
क्या आपके एटीएम या जरूरी चीजों का पासवर्ड 1234 या 0000 या 2580 है तो जरूर पढ़े
Published on: