कटनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को कटनी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। स्थान-स्थान पर तिलक, पुष्प तथा मिठाइयों से किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराजिंसह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रोड शो से पहले दक्षिण मुखी हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना की। सिद्ध हनुमानजी मंदिर से रोड शो में जनता उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोग मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का अभिवादन कर रहे थे, तो मुख्यमंत्री चौहान तथा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी जनता पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
रोड शो के आगे युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जगह जगह मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का जनता ने तिलक, पुष्प तथा मिठाइयों से स्वागत किया। रोड शो की विशालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब इसका एक छोर शेर चौक में था तो दूसरा सराफा बाजार के पास पहुंचा था।
रोड शो लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड से आजाद चौक पहुंचा यहां रोड शो को संपन्न होना था, लेकिन जनता के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने चांडक चौक से नदी पार तक खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करते रहे। रोड शो बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुआ, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया।
मोदी जी की इच्छाओं के अनुसार होगा प्रदेश के शहरों का विकास: सीएम शिवराज सिंह चौहान
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अद्भुत व्यक्ति हैं। हर नगर को लेकर उनका एक विजन है। ये हमारा संकल्प है कि हम कटनी सहित प्रदेश के हर शहर का सिर्फ विकास नहीं करेंगे, बल्कि उसे प्रधानमंत्री जी की इच्छा अनुरूप विकसित करेंगे। विकास के इस काम में जितने भी पैसे की जरूरत होगी, हमारी सरकार उसकी व्यवस्था करेगी।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को कटनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विष्णुदत्त शर्मा ने यहीं से प्रदेश के विभिन्न निकायों की जनता को वर्चुअली संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा।
मोदी जी की इच्छा के अनुसार विकास के लिए हमारा रोडमैप तैयारः
सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने नगरों के विकास के लिए पांच मंत्र दिए हैं। हर नगर राज्य के विकास का चेहरा बने, उसमें जीवन आसान हो, हर व्यक्ति के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता उपलब्ध हो, नगरों का आकार बढ़े पर असमानता नहीं और हर नगर में गरीब से गरीब व्यक्ति भी आत्मसम्मान से जीवन जी सके। उन्हों कहा कि प्रधानमंत्री जी के इन मंत्रों के अनुरूप शहरों के विकास के लिए हमारा रोडमैप तैयार है।
हम शहर को सुंदर, स्वच्छ, संपूर्ण, सुरक्षित, संपन्न और विकसित बनाएंगे, ये हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरों को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पहले से काम चल रहे हैं। हमारे शहर सुरक्षित होंगे, जहां आधी रात को भी बहन-बेटियां सुरक्षित आ-जा सकें।
गुंडे, बदमाशों को हम छोड़ेंगे नहीं। हमारा प्रयास है कि हर शहर में ऑडिटोरियम, सर्वसुविधायुक्त बस स्टेंड, उद्यान, पार्क और योग केंद्र हों। शहरों में गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिले। परिवहन व्यवस्था आसान हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कमलनाथ पैसे की कमी का रोना रोते थे, लेकिन हमारे पास विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। मिशन नगरोदय में शहरों के विकास पर 21 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अवैध कालोनियां वैध की जाएंगी और शहरों में सुशासन के लिए 23 सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा।
दस सालों में भोपाल-इंदौर की बराबरी पर होगा कटनी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कटनी का जो स्वरूप आप आज देख रहे हैं, वह कांग्रेस सरकार के समय पर नहीं था। यहां जो भी विकास हुआ है, वह भाजपा की सरकार ने किया है। जनता बताए कि कभी कांग्रेस की सरकार ने कटनी के विकास के लिए इतना पैसा खर्च किया था? कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने तो 15 महीने में विकास को विनाश में बदल दिया था। चौहान ने कहा कि आज प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में नं. 1 है और अर्बन डेवलपमेंट के मामले में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। कटनी भी अब कस्बे से नगर बनने के बाद महानगर बनने की ओर अग्रसर है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले दस सालों में कटनी भोपाल-इंदौर की बराबरी पर होगा।
देश विरोधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश दंगामुक्त राज्य है, शांति का टापू है। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण के माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा दिया। हमारे लिए हर वर्ग बराबर है। हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की बात करते हैं। लेकिन देश विरोधियों, आतंक फैलाने वालों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं होगी। जिस तरह की घटना राजस्थान के उदयपुर में हुई है, मध्यप्रदेश में हम ऐसी घटनाएं नहीं होने देंगे।
एक बीमारू राज्य को विकसित कर स्वर्णिम प्रदेश बना रही भाजपा सरकारः शर्मा
जनसभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों के कार्यकर्ताओं और आमजन से यह कहने आया हूं कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था। मध्यप्रदेश का निरंतर विकास करके मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वर्णिम राज्य बनने की ओर अग्रसर किया है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारों ने देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान दिया है। प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों के साथ साथ कटनी के विकास को गति देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। विकास के इस सिलसिले को जारी रखने के लिए आप आने वाली 13 तारीख को होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी के महापौर, नगर पालिका, नगर परिषद एवं पार्षद प्रत्याशियों को चुनें, विकास के लिए मतदान करें।

