भोपाल । अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर मप्र में भी विवाद शुरू हो गया है। प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंधित करने का विचार किया जा रहा है, साथ ही फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी है।
प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म डायरेक्टर तत्काल पोस्टर से विवादित चित्र को हटाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
हाल में फिल्म ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें देवी काली मां को आपत्तिजनक रूप से दिखाया गया है, इससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस फिल्म का देशभर में विरोध हो रहा है।
इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है।
यह भी पढ़ें: देवी काली का अपमान अभिव्यक्ति की आजादी कैसे? संविधान के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद क्यों?
इस मामले में एफआईआर करवाने के लिए कहा गया है और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबंधित हो, इस पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने वीडियो में कहा है कि यह फिल्म आपत्तिजनक है। इसमें हिंदू धर्म की देवी ‘काली माता’ का अपमान किया गया है। उन्हें सिगरेट पीते हुए दिखाया है।
उन्होंने कहा कि मैं मणिमेकलाईजी से पूछना चाहता हूं कि वे आखिर हमारे देवी-देवताओं पर ही क्यों फिल्में बनाती है? उनमें दूसरे धर्म के देवताओं पर फिल्म बनाने की हिम्मत है क्या? यह आपत्तिजनक है। तत्काल पोस्टर नहीं हटाए, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में उत्तरप्रदेश में पहले ही फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है।