
सिवनी । जिला सिवनी साउंड एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 31 जनवरी 2019 महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकी उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में उक्त कार्यक्रम शाम 7 बजे से आरंभ होगा, जहां जिले के गायक महिला एवं पुरूष गायक कलाकार समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑर्केष्टा की धुन पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
