राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचते हुए युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 16 हजार रुपये कीमती 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की।
पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार रात मेला ग्राउंड में दबिश देकर पानी की टंकी के समीप से रवि पुत्र हुकुमचंद कुशवाह निवासी दरगाह के सामने नरसिंहगढ़ को पकड़ा और उसके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।