उज्जैन भस्मारती की बुकिंग: अब महाकाल मंदिर में एक दिन पहले भस्मारती की बुकिंग होगी नि:शुल्क

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

ujjain bhasm aarti booking

उज्जैन । महाकालेश्वर मन्दिर में प्रोटोकाल को छोड़कर शेष सभी आम श्रद्धालुओं द्वारा एक दिन पूर्व भस्मारती की बुकिंग करवाई जाती है तो वह पूर्णत: नि:शुल्क होगी। यह बुकिंग काउंटर पर करवाना होगी।

प्रबंध समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि आगन्तुक आम श्रद्धालुओं के लिये एक दिन पूर्व भस्म आरती काउंटर से बुकिंग पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी।

प्रोटोकॉल,पुजारी,पुरोहित के माध्यम से आगन्तुक प्रति श्रद्धालु 200 रुपये के मान से भेंट राशि प्रदाय कर पंजीयन उपरान्त भस्म आरती में सम्मिलित हो सकेंगे।

आगन्तुक समस्त पंजीकृत श्रद्धालु गणेश मण्डपम अथवा कार्तिक मण्डपम से ही भगवान ,की भस्म आरती में दर्शन लाभ ले सकेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी आदेश के परिपालन में महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती में श्रद्धालुओं के भाग लेने के प्रतिबंध को शिथिल किया गया है। 19 फरवरी से सीमित संख्या में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश आफलाइन पंजीयन उपरान्त प्रारम्भ किया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment