भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में भाजपा (BJP) की एक वरिष्ठ नेत्री को अश्लील वीडियो काल और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने बीते दिन राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से गिरफ्तार किया।
यह पूरा मामले इसी माह 6 फरवरी 2022 का बताया जा रहा है, अश्लील विडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले इन लोगों ने अज्ञात नंबर से भोपाल की महिला नेत्री को अश्लील वीडियो काल स्क्रीनरिकॉर्डर की मदद से रिकार्ड कर लिया. अश्लील विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बाद ये दोनों ही फोन कर वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने में लगे हुए थे, परेशान होकर महिला नेत्री ने 07 फरवरी को पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया
समकाह्र लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा महिला नेत्री द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में दी गयी जानकारी में उन्होंने बताया कि वह 06 फरवरी को टीटीनगर (T.T.Nagar) स्थित अपने आवास पर थीं। उसी शाम लगभग सात बजे उनके पास किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया। फ़ोन रेसिवे करते ही जब उन्होंने उनसे उनका परिचय जानना चाहा तो उसने फोन काट दिया.
फ़ोन काटने के कुक हदर बाद ही वापस उसने वीडियो काल किया जिस पर अश्लील सामग्री दिखाई दी तब उन्होंने तुरंत ही फोन काट दिया, कुछ समय बाद उनके पास किसी एनी नंबर से वाट्सएप पर एक वीडियो आया, उस विडियो को देखर वो आश्चर्यचकित हो गयी, प्इराप्सत विडियो में अश्लील वीडियो के साथ वह खुद भी नजर आ रही थीं।
आरोपित ने उस विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसो की मांग की, फिर रात करीब 11 बजे उनके पास बार बार ही फ़ोन आते रहे , तब महिला नेत्री के अपने सुरक्षा गार्ड को होने दिया तो उन्होंने गार्ड के साथ गाली-गलौज कर धमकाया, जिसके बाद तंग आकर बाद में महिला नेत्री ने टीटीनगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इस पर छेड़खानी, धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। बाद में इस मामले की केस डायरी को साइबर क्राइम पुलिस को भेज दिया गया था
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम को लगभग 7 दिनों के बाद आरोपितों का सुराग मिला, बिना देरी करते हुए दो आरोपित जमील उर्फ रवीन (23) और वाजिद उर्फ वारिश (21) को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया।
अश्लील विडियो कॉल कर, ब्लैकमेल करने वाले दोनों आरोपित सगे भाई हैं
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्लील विडियो कॉल कर, ब्लैकमेल करने वाले दोनों आरोपित सगे भाई हैं ये दोनों आरोपित चंदा का बांस बनैनी गांव थाना सीकरी जिला भरतपुर के रहने वाले हैं। आरोपितों से उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। दोनों आरोपित मौज-मस्ती के लिए लोगों को फोन लगाते हैं और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते हैं। दोनों सिर्फ 11वीं और आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को भरतपुर से भोपाल लाकर पूछताछ करने पर नए तथ्य सामने आएंगे।