इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है , इंदौर (Indore) में 11वीं कक्षा की छात्रा ने एक पेपर बिगड़ने की वजह से खुदका जीवन फांसी के फंदे के सहारे ख़तम कर लिया. 11वी कक्षा की यह छात्रा केमेस्ट्री का पेपर अच्छा नहीं जाने की वजह से तनाव का सामना कर रही थी.
खुदखुशी करने से पहले युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौत के सबसे आसान तरीके को खोजा, युवती ने जो सर्च किया उसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे है. युवती ने सर्सच किया था “मरने का सबसे आसान तरीका कौन सा है”, पेनलेस सुसाइड करने के तरीके भी सर्च किये गए.
यह पूरी बात परिजनों ने पुलिस को बताई, पुलिस ने उसी समय छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया, हालाँकि अब परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर ही यवती के सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच की जाएगी. 11 वीं कक्सः की इस छात्र का नाम मनस्वी वर्मा (Manasvi Verma) है.
बीते मंगलवार को मनस्वी का केमेस्ट्री विषय का पेपर था, पेपर देकर आने के बाद से ही अत्यधिक तनाव में थी. घर पहुँचने के बाद जब परिजनों को भी समझ आया तो परिजनों ने उससे तनाव की वजह जाने की कोशिश की तो छात्रा द्वारा उसके आज का पेपर बिगड़ने की बात बताई गयी, जिसके बाद परिजनों ने उसे बहुत समझाया भी था उस समय उसने खाना भी नहीं खाया था
Manasvi ने आखिरी कॉल अपनी सहेली को किया
मनस्वी ने सुसाइड से पहले आखरी बार फ़ोन में अपनी सहेली से बात की थी पुलिस को जानकारी लगते ही पुलिस ने उसकी सहेली से बातचीत की तब पुलिस ने बताया कि मनस्वी ने सहेली से किताबों और आगामी पेपर को लेकर सवाल जवाब किये थे, लकिन इसके बाद वह उदास ही थी।

