लखनऊ । भाजपा पिछडा़ वर्ग मोर्चा ने पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर की गई साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को प्रदेश भर में पिछडा़ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।
राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
चिरंजीव चौरसिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा से कांग्रेस की सरकार और विभाजनकारी तत्वों ने मिलकर खिलवाड़ किया है।
धीरे-धीरे कांग्रेस के इस कुत्सित कारनामें से परदा हटता जा रहा है। किस तरह से पुलिस अधिकारी ने स्वीकार किया कि सरकार ने उन्हें कार्रवाई करने से रोका और प्रधानमंत्री के रास्ते में प्रदर्शनकारियों को बैठाकर पीएम की सुरक्षा दांव पर लगने दी। बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिए।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस घटना पर चिंता जाहिर करती हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता अमर्यादित टिप्पणियां करते हैं। उससे तो ऐसा ही लगता है कि कांग्रेस इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रति कितनी गैर जिम्मेदार है। पंजाब के प्रभारी रहे हरीश रावत घटना का दोष बीएसएफ पर मढ़ते दिखे, जबकि वाकये के लिए पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की थी।
विरोध में विजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, आर.डी. विश्वकर्मा, विनय राय शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।