MP में शीतलहर के प्रकोप के बाद ,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी; पढ़ें किन्हें है देखभाल की ज्यादा जरूरत

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us
cold-in-delhi

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल । मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर में रविवार को भीषण ठंड ने 27 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। यहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही नौगांव में भी न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री पहुंच गया है। प्रदेश के अन्य शहरों में शीत लहर चल रही है, जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है।

शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में एडवायजरी जारी की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी एवं शीतलहर को देखते हुए नागरिकों से स्वास्थ्य संबंधी बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी निर्देशों के अनुसार शीतलहर में दीर्घकालीन बीमारियों (Chronic disease) जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, श्वास संबंधी बीमारियों वाले मरीज, वृद्ध जिनकी आयु 64 वर्ष से अधिक, 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं आदि को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

अतः इस विशेष समुह को तथा जन सामान्य को भी सलाह दी गयी हैं कि सर्दी एवं शीतलहर को देखते हुए पर्याप्त गर्म कपड़े पहने। जहां तक संभव हो सके घर पर ही रहे।

अन्य तापवस्था के लक्षण जैसे- सामान्य से कम शरीर का तापमान, न रूकने वाली कंपकपी, याददाश्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लड़खड़ाना आदि प्रकट होने पर उचित इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की सलाह लेने की एडवायजरी जनहित में जारी की गयी है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment