अनूपपुर: दुकान के पीछे गोदाम में अवैध रूप से भंडारित 192 क्विंटल धान जब्त

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Anooppur-Dhan-Japt

अनूपपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले में धान खरीदी की सख्त निगरानी हो रही है। सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों के अलावा अन्य किसानों या व्यापारी के प्रवेश पर रोक के साथ उनकी धान भी खरीदी के नहीं निर्देश दिए गए हैं।

इसके लिए उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी के साथ सीमाओं पर निगरानी टीम भी लगाई गई है। बावजूद व्यापारियों द्वारा रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धान बेची जा रही है।

ऐसे ही एक मामले की की शिकायत पर रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने धिरौल गांव के किराना व्यापारी के घर छापामारी कर लगभग 480 कट्टी करीब 192 क्विंटल धान जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें विभाग ने जब्ती और पंचनामा तैयार कर व्यापारी को ही धान सुपुर्द कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

जिला खाद्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस सम्बंध में सूचना मिल रही थी कि धिरौल गांव के कुछ व्यापारी दिन में किसानों से धान खरीदी कर अपने यहां भंडारित करते हैं और रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर उसे बेच रहे हैं।

रविवार को धिरौल गांव किराना व्यापारी लाला गुप्ता की दुकान के पीछे बने गोदाम में छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने गोदाम के भीतर पहुंचकर लगभग 480 कट्टी (192) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाई। जिसे मौके पर जब्त किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी और सीमा सिन्हा ने बताया कि अभी कुछ और व्यापारी के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है।

अब तक 812 क्विंटल अवैध धान जब्त

विभाग द्वारा अब तक 812 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया गया है। इसमें 10 दिसम्ब को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र में ही तीन स्थानों पर कार्रवाई कर 374.15 क्विंटल अवैध तरीके से भंडारित धान को जब्त किया था। जिसमें वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती में द्वारिका प्रसाद गुप्ता की दुकान सह मकान से 881 कट्टी (396.45) क्विंटल धान पाया था।

इनमें से 736 कट्टी (331.45) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित था। वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड में ही वाहन क्रमांक एमपी 65 एल 0128 जीप से चालक ऋषभ गुप्ता को 38 कट्टी (लगभग17.10) क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाया था।

जबकि वार्ड क्रमांक 11 बस्ती रोड किराना व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान सह मकान में भी 64 कट्टी (25.60) क्विंटल धान जब्त किया था। उससे पूर्व ग्राम छिल्पा में कमलेश साहू के यहां से 447.75 क्विंटल धान एवं अभिमन्यु साहू के यहां से 54 क्विंटल धान और 22 नवम्बर को कोतमा स्थित वार्ड क्रमांक 5 में राहुल अग्रवाल से 12.60 क्विंटल, 6 दिसम्बर को ग्राम फुनगा में विवेक पनिका के यहां से 58.95 क्विंटल धान तथा 7 दिसम्बर को ग्राम मनटोलिया में रमेश गुप्ता के यहां से 186.30 क्विंटल धान जब्त किए गए थे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment