Home » बॉलीवुड » कार्तिक आर्यन की लैम्बॉर्गिनी देख CISF अधिकारी ने की तारीफ, एक्टर ने यूं दिया रिएक्शन

कार्तिक आर्यन की लैम्बॉर्गिनी देख CISF अधिकारी ने की तारीफ, एक्टर ने यूं दिया रिएक्शन

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘धमाका’ रिलीज होने वाली है। उससे पहले वह प्रमोशन में व्यस्त हैं। रविवार को कार्तिक आर्यन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वह अपनी लैम्बॉर्गिनी से पहुंचे थे। कार्तिक अपनी गाड़ी को लेकर तब से चर्चा में हैं जब उन्होंने इसे खरीदा था। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। अब जब कार्तिक एयरपोर्ट पर लैम्बॉर्गिनी से पहुंचे तो वहां मौजूद सीआईएसएफ अधिकारी का ध्यान भी इस ओर गया।

लग्जरी गाड़ी से पहुंचे एयरपोर्ट
सामने आए वीडियो में कार्तिक अपनी लग्जरी कार से निकलते दिखाई दिए। इसके बाद वह वहां मौजूद फोटोग्राफर्स की ओर हाथ हिलाते हुए एयरपोर्ट के गेट की ओर बढ़ते हैं। तभी फोटोग्राफर्स में से एक ने उनके सनग्लासेस की तारीफ की। यह सुनकर कार्तिक कहते हैं, ‘मेरे शेड्स भी अच्छे, मेरी पैंट भी सेक्सी।‘ यह गोविंदा का एक मशहूर गाना है जिसे वह अपने अंदाज में कहते हैं।


अधिकारी से की बात
कार्तिक पीछे मुड़ते हैं और गेट के पास खड़े सीएआईएसएफ अधिकारी उनसे कुछ कहते हैं। दोनों के बीच बातचीत तो सुनाई नहीं देती लेकिन कार्तिक का रिएक्शन सुनकर पता चलता है कि अधिकारी ने उनसे उनकी कार की तारीफ की है। अधिकारी को कार्तिक जवाब देते हैं, ‘ओह कार? थैक्यू।‘


फैन्स कर रहे तारीफ
वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। कार्तिक के एक फैन ने कमेंट में लिखा- ‘कार्तिक बॉलीवुड के सबसे ईमानदार लोगों में से एक और डाउन टू अर्थ भी हैं।‘ एक अन्य ने कहा, ‘एयरपोर्ट सिक्योरिटी के साथ वह कितने प्यार से बात कर रहे हैं।‘ एक फैन कहते हैं, ‘इस बंदे का फ्यूचर बहुत ब्राइट है, बॉलीवुड का अगला अमिताभ बच्चन है।‘

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook