पिछले कुछ समय से एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है, उसकी बीट लोगों के दिलों दिमाग में बस गईं है। लोग उसपर तरह-तरह के रील्स बना रहें हैं। सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों का भी यह गाना फेवरेट बना हुआ है और इस गाने का नाम “मनिके मगे हिते” है।
इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग को श्रीलंकन सिंगर योहानी ने अपनी आवाज दी है। योहानी अपने देश में पॉपुलर तो थी ही लेकिन इस गाने की वजह से अब उन्हें दुनियाभर मे एक अलग पहचान मिली है और उनकी आवाज के लाखों लोग दीवाने हो गएं है। फिलहाल खास बात तो यह है कि योहानी अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं हैं।
योहानी के बॉलीवुड में डेब्यू करने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि श्रीलंकन सिंगर योहानी के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘मनिके मगे हिते’ को अजय देवगन की फिल्म “थैंक गॉड” के लिए हिंदी वर्जन में रीक्रिएट किया जाएगा।
बता दें कि योहानी के इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग को अबतक 160 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यहीं नहीं गाना हर प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग में है। फिलहाल योहानी के फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि वह अब बॉलीवुड के लिए भी गाना गाएगी, और उनका पहला गाना ही उन्हीं के सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक होगा।
गाने को रश्मि विराग द्वारा लिखा गया है, तनिष्क बाग्ची द्वारा कंपोज किया गया है और योहानी द्वारा गाया जाएगा। फिल्म “थैंक गॉड” की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में है। फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।