बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी युविका चौधरी को बीते सोमवार हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया, जी हां दरअसल इस साल मई में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया था जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल की गई थी। अपलोड किए गए वीडियो में उन्हें जातिवादी गाली का इस्तेमाल करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद हिसार के हांसी थाने में पुलिस ने उनसे करीब तीन घंटे तक इस मामले में पूछताछ की।
जिसके बाद उनके वकील अशोक बिश्नोई ने कहा, “मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं थी फ़िलहाल वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं। अब इस केस में 24 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।”
आपको बता दे युविका पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। विवादित वीडियो में वह अपने पति प्रिंस नरूला के साथ थी इस विडियो के एक समय में उन्होंने कहा, ‘मैं भंगी जैसी दिख रही हूं।’
फिर जैसे ही उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया, नेटिज़ेंस ने उन्हें कमेंट्स और मीम्स के साथ ट्रोल करना शुरू कर दिया। वही इस खबर के तेज़ी से फैलने के चलते उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई थी।