Home » बॉलीवुड » अनुष्का शर्मा ने अष्टमी पर बेटी वामिका के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर

अनुष्का शर्मा ने अष्टमी पर बेटी वामिका के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर

By: Ranjana Pandey

On: Thursday, October 14, 2021 2:54 PM

Google News
Follow Us

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अष्टमी के मौके पर बेटी वामिका के साथ एक बहुत प्यारी तस्वीर को लोगों के साथ शेयर किया है।

अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वामिका की तस्‍वीर शेयर की है। तस्वीर में अनुष्का अपनी क्यूट बेबी के साथ खेलती नजर आ रही है। वामिका भी बेहद एन्जॉय करती अपनी मां के साथ नजर आ रही है। तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- हर दिन मुझे और ज्‍यादा बहादुर और साहसी बना रही है। ऐसी कामना है कि तुम्‍हें तुम्‍हारे अंदर देवी की शक्ति मिले मेरी छोटी वामिका। हैपी अष्‍टमी।


गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 जनवरी को पेरेंट्स बने हैं। उनके घर बेटी ने जन्म लिया है जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। विराट और अनुष्का बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं। वह पपराजी से रिक्वेस्ट भी कर चुके हैं कि बिना इजाजत उनकी बेटी की तस्वीरें खींचकर उसको कॉन्टेंट ना बनाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment