POCO C31 नामक स्मार्टफोन कल भारत में होगा लॉन्च

Ranjana Pandey
3 Min Read

सितम्बर महीने के अंत में भारत में कई सारे फोन्स लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें एक नया नाम POCO C31 भी जुड़ गया है। कुछ दिनों पहले POCO ने कंफर्म किया था कि वह देश में अपने अपकमिंग फोन को Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान लॉन्च करेगा। हालांकि, अब कंपनी के फोन का नाम भी बता दिया है।

POCO ने कंफर्म किया है कि भारत में उसके अपकमिंग फोन का नाम POCO C31 है। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए अलग से माइक्रो साइट भी लाइव कर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि POCO C31 को 30 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीजर पेज पर फोन का लुक देखने को मिला है। C सीरीज के इस फोन को कंपनी किफायती दाम में उतार सकती है।


POCO C31 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –

POCO C31 फोन भारत में पहले से उपलब्ध C सीरीज के फोन POCO C3 को जॉइन करेगा। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसमें 6.53 इंच का HD+ वाटर ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio C35 चिपसेट, 4GB तक RAM, 64GB स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। POCO C3 की कीमत में हाल ही में इजाफा किया गया था। कीमत 500 रुपये बढ़ गई है।

अब यह 7,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अपकमिंग फ्लिपकार्ट सेल में यह 6,999 रुपये में मिलेगा। इस कारण हो सकता है कि फोन POCO C31 फोन 7999 रुपये में लॉन्च किया जाए।

POCO C31 की एक्सपेक्टेड सेल की तारीख –
Flipkart Page से फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि फोन वाटर ड्रॉप नॉच और लांग लास्टिंग बैटरी के साथ है। इसकी सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। साथ ही इसी दिन स्मार्टफोन की सेल डेट भी जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान यह बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि 3 अक्टूबर को शुरू होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *