बतौर निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।
इसकी जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के नाम पर भी मुहर लग गई थी।
वहीं अब इस फिल्म के इन दोनों कलाकारों के अलावा धर्मेंद्र , जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आयेंगी। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी।
यह दूसरा मौका है जब रणवीर और आलिया एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। निर्देशक के तौर पर करण जौहर इस फिल्म से पांच साल बाद कमबैक कर रहे हैं।
फिलहाल इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं इस फिल्म के अलावा करण जौहर की बतौर निर्माता कई फ़िल्में कतार में हैं. जिसमें सूर्यवंशी, ब्रह्मास्त्र, लाइगर आदि शामिल हैं।