Yukti Rathi ने Swara Bhaskar के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली अधिवक्ता युक्ति राठी ने बॉलीवुड अदाकारा स्वर भाकर के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
ये शिकायत एक भारतीय और हिन्दू होने के रूप में युक्ति की भावनाओं को आहात करने और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए दर्ज कराई गयी है.
शिकायत दर्ज कराने के बाद युक्ति द्वारा शिकायत की कॉपी ट्वीट कर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी और उप पुलिस से इस शिकायत पर कारवाही करने की मांग की.
स्वर भास्कर का विवादित ट्वीट
हालाँकि जैसे जैसे स्वरा भास्कर का वो विवादित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होता चला गया वैसे ही ट्विटर पर स्वरा भाकर को अरेस्ट करने की मांग भी तेज होने लगी. स्वरा भाकर द्वारा 17 अगस्त को विवादित ट्वीट किया गया था और आज 18 अगस्त को Twitter पर उनकी गिरफ़्तारी के लिए ट्वीट (ArrestSwaraBhaskar) ट्रेंड कर रहा है