मप्रः ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम भारतीय महिला बनी प्राची

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पैरा-कैनोइंग में मध्य प्रदेश की बेटी प्राची यादव ओलंपिक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम भारतीय महिला बन गई हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर प्राची को बधाई दी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्राची के पिता ने अपना दायित्व निभाया और बेटी की प्रतिभा को पहचान कर उसे खेलने का अवसर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्राची यादव से वर्चुअली संवाद करते हुए बधाई दी। स्वीमिंग की शौकिन प्राची ने कैनोइंग खेल को अपनाया और उसमें दक्षता हासिल की। उसके दृढ़ संकल्प के कारण दिव्यांगता उसके खेल प्रदर्शन में कभी बाधा नहीं बनी।

उल्लेखनीय है कि टोक्यो में 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित हो रहे पैरा ओलंपिक में भी मध्यप्रदेश में प्रशिक्षित दो प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं। कैनोइंग में प्राची यादव एवं हाईजम्प में शरद कुमार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने गत 12 अगस्त को मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इनका सम्मान भी किया था।

Prachi Yadav ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधत्व कर जीतना चाहती है स्वर्ण पदक

प्राची यादव ने खबर सत्ता को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सपने देखने है जिसमे से एक सबसे मुख्य रूप से देखा गया ड्रीम तो यही है कि ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाना है.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment