सिवनी: शिकारा – रामटेक रेल लाइन के लिए AIRF INDIA के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से रेल विकास समिति सिवनी की चर्चा

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read

सिवनी: कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को सर्किट हाउस सिवनी में सिवनी के मूलनिवासी व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष , आल इंडिया रेल्वे एम्प्लाइज फेडरेशन नई दिल्ली रेल मंत्रालय के श्री प्रशांत सूर्यवंशी जी से रेल विकास समिति सिवनी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भेंट कर शिकारा – रामटेक रेल लाइन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की ।

उल्लेखनीय है कि श्री प्रशांत सूर्यवंशी जी सिवनी के निवासी हैं व पारिवारिक कार्यक्रम में सिवनी प्रवास पर थे जिनसे रेल विकास समिति के सदस्य श्री मुनिया टांक व श्री दीपक ठाकुर ने भेंट कर सिवनी जिले में चल रहे शिकारा – रामटेक नई रेल लाइन के जन जागरण अभियान व निरंतर हो रही बैठकों की जानकारी दी.

जिस पर श्री सूर्यवंशी जी द्वारा जन्मभूमि / मातृभूमि के लिये कुछ करने की भावना से रेल विकास समिति के पदाधिकारियों से मिलने की इच्छा प्रकट की व सर्किट हाउस सिवनी में भेंट कर पूरे मामले को समझा व समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को कुछ सुझाव दिए वहीं इस मामले पर रेल्वे के उच्च अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा भी की ।

समिति ने उन्हें शिकारा – रामटेक रेल लाइन के सम्बंध में ज्ञापन भी सौंपा व श्री सूर्यवंशी जी ने समिति के पदाधिकारियों को दिल्ली आने के लिये कहा है कि वे मंत्रालय स्तर पर इस रेल लाइन के मामले के लिए समय लेकर सूचित करेंगे ।

इस दौरान रेल विकास समिति सिवनी के अध्यक्ष श्री घनश्याम सनोडिया , सचिव भोजराज मदने , कोषाध्यक्ष श्री दीपक मेहंदीरत्ता ,सोशल मीडिया प्रभारी श्री सत्यम सूर्यवंशी , सक्रिय सदस्य श्री मुनिया टांक , श्री उमेश दुबे ,श्री दीपक ठाकुर , श्री अंचल चौरसिया व श्री अमोल सूर्यवंशी उपस्थित थे ।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *