हो जायेंगे हैरान विक्स के ये फायदे जानकर

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।लोग विक्स को सिर्फ सिरदर्द या जुकाम में प्रयोग करते हैं। लेकिन आपको शायद ये पता ही नहीं होगा कि जिस विक्स की डिब्बी को रखकर हम बैठे हैं, वो तमाम गंभीर परेशानियों में हमारी मदद कर सकता है। तो आइये जानते है विक्स के फ़ायदे…

चेहरे पर झुर्रियों को हटाने – विक्स कई मामलों में वैकल्पिक इलाज करने में पूरी तरह सक्षम है। ये चेहरे पर झुर्रियों को हटाने में भी अत्यधिक मदद कर सकता है। क्योंकि विक्स में खास तरह का एक तेल होता है। जो चेहरे पर तनाव की वजह से आए निशान को बहुत ही आसानी से मिटा देता है।


खून के रिसाव को बंद करने में – विक्स की सबसे खास बात ये है कि अगर आपके हाथों में शरीर के किसी मजबूत हिस्से में छोटा सा कट बन गया हो, और उसमें से अगर खून निकलना बंद न हो रहा हो। तो आप विक्स में थोड़ा नमक मिलाकर कट पर लगा दें। खून का रिसाव तुरंत बंद हो जाएगा।


पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने में –
विक्स की मदद से आप फंगस से भी पूरी तरह लड़ सकते हैं, तो और भी बड़े काम कर सकते हैं। जैसे पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने में विक्स बहुत कमाल की मदद कर सकता है।

Leave a Comment