Home » बॉलीवुड » Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में 6 घंटे तक की पूछताछ, पूछे ये सवाल

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में 6 घंटे तक की पूछताछ, पूछे ये सवाल

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us
Raj-Kundra-Pornography

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुंबई।पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को मुंबई पुलिस उनके घर तक पहुंच गई है। इस दौरान पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक राज-शिल्पा को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए गए।

इसके साथ ही घर में तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीजें भी जप्त की हैं। प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने शिल्पा से 10 सवाल पूछे। दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस पूरे केस में शिल्पा का इंवॉल्वमेंट कितना है। मामले की जांच से जुड़े सूत्र ने खुलासा किया है कि शिल्पा सवालों के घेरे में इसलिए आ रही हैं, क्योंकि वे ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के डायरेक्टर के पद पर थीं और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस पद से रिजाइन कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी पता चलता है कि एक सट्टेबाजी कंपनी से कुंद्रा के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी।


पूछे ये सवाल

  • आप वियान इंडस्ट्रीज से साल 2020 में क्यों निकली, जबकि आपके अच्छे खासे शेयर्स थे?
  • क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?
  • पोर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?
  • क्या आपको हाट्शॉट के बारे में पता है? उसे कौन चलता है?
  • हाट्शॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या जानती हैं?
  • क्या कभी आप हाट्शॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?
  • क्या कभी प्रदीप बक्शी (कुंद्रा के जीजा) से हाट्शॉट को लेकर बातचीत हुई है?
  • पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से मिले कुछ चैट और मैसेज शिल्पा को दिखाए उसके बारे में पूछा
  • क्या आपको राज कूंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है?
  • राज कुंद्रा के पैसों के व्यवहार के बारे में क्या कुछ पता है?

शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा है कि उनको पोर्न ऐप और पोर्न फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पति राज कुंद्रा निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी आरोपी पोर्न बनाते होंगे। लंदन में बैठे राज कुंद्रा के रिश्तेदार, जो ऐप में वीडियों डालते थे, उसमें उनका हाथ हो सकता है। उन्होंने ऐप के लिए वीडियों बनते थे, पर वो पोर्न नहीं थे।


सूत्रों की मानें तो राज कुंद्रा के एडल्ट एप और इसके कंटेंट के बारे में शिल्पा को भी पूरी जानकारी थी। कुंद्रा ने इस ऐप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम कई बार शिल्पा के बैंक खाते में मंगवाई थी। इस कंपनी में भी शिल्पा शामिल थी लेकिन बाद में उन्होंने रिजाइन कर दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिल्पा शेट्टी ने ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के डायरेक्टर के रूप में कितने दिन तक काम किया था। इस केस में अभी तक शिल्पा को समन नहीं भेजा गया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस शिल्पा से दोबारा संपर्क कर सकती है।


27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी, लेकिन एस्प्लेनेड कोर्ट ने कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। उनके सहयोगी रेयान थोर्पे को भी 27 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया गया है। कुंद्रा फिलहाल भायखला जेल में हैं।

Also read- https://khabarsatta.com/sports/mirabai-chanu-created-history-in-tokyo-olympics-got-india-the-first-medal/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook