भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले में आने वाले गंजबासौदा में गुरुवार रात 9 बजे कुएं में 20 से ज्यादा लोगों के गिर जाने का समाचार मिल रहा है, अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को निकाल लिया गया है और लगातार ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
LIVE UPDATE GANJBASODA RESCUE
यह पूरी घटना गंजबासोदा के लालपठार इलाके की है, यहाँ कुएं में एक बच्चा गिर गया था कुए में गिरे बच्चे को बचाने के लिए जब कुए के पास लगभग 40 से ज्यादा लोग उस कुए के पास पहुँच गए थे . उस कुएं की बाउंड्री वॉल कमजोर होने की वजह से उस समय एक और घटना घाट गयी.
उस कुए की बाउंड्री वॉल टूट गई और बाउंड्री वॉल के सहारे कुएं के अंदर झांक रहे लगभग सभी लोग कुएं में गिर गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा बताई जा रही है। स्थानीय स्तर पर रात से ही लगातार कोशिश की जा रही है, इसके साथ ही लोकल पुलिस और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं। कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।