Mother Dairy का दूध महंगा, दिल्ली में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा

By Ranjana Pandey

Published on:

डेस्क।शनिवार को मदर डेयरी (Mother Dairy Milk Price Hike) ने दिल्ली में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है।इसके लिए बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. बता दें इससे पहले 1 जुलाई को अमूल (Amul Milk Price Raise) ने अपने दूध की कीमतों में भी 2 रुपये का इजाफा किया था।कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “कंपनी की इनपुट कॉस्ट पर महंगाई का दबाव बढ़ रहा है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ चुकी है. फिर मौजूदा महामारी के दौर में दूध के उत्पादन में आई कमी ने भी इस दबाव में इजाफा किया है.”


बता दें पिछले कुछ वक्त में पेट्रोल-डीजल और रसोई की कीमतों में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़ोत्तरी का दबाव हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है.

Also read- https://khabarsatta.com/seoni-news/seoni-grandfather-jumped-off-bike-granddaughter-injured-father-dies/

Ranjana Pandey

Leave a Comment